प्यार से बोली ला!
मेरे Attitude मेरे Mood को
समझ ना पाते हो अच्छा
तंग आ चुकी हूँ तुझसे
तुम बड़ा सताते हो
छोड़वे का रे
बड़ा सताते हो
बड़ा सताते हो
Hello!
मेरे Attitude मेरे Mood को
समझ ना पाते हो Hmm
तंग आ चुकी हूँ तुझसे
तुम बड़ा सताते हो
Sorry Baby!
तेरे चक्कर में ना आउंगी
रह लुंगी तेरे बिन
हम प्यार से बोली ला
तु बन जालू नागिन
ए हो
हम प्यार से बोली ला
तु बन जालू नागिन
Boyfriend मेरे हो तुम
नख़रे उठाना पड़ेगा
उठाता तो हूँ
मैं जब बुलाऊंगी तुमको
एक काल पे आना पड़ेगा
आता तो हूँ
तुम्हारे घरवे रह जाऊँ क्या
तेरे पापा का मैं ना Servant हूँ
मैं पढ़ने लीखने वाला Student हूँ
Student हूँ
चल हट जा मेरे सामने से
ना मार बातों से पिन
हम प्यार से बोली ला
तु बन जालू नागिन
हम प्यार से बोली ला
तु बन जालू नागिन
प्यार से बोली ला
तु बन जालू नागिन
हम प्यार से बोली ला
मेरी जैसी लड़की अर्जुन
इस जनम में नहीं मिलेगी
फूल बनकर तेरे बाहों में
कोई और ना खिलेगी
अच्छा
हाँ, ओह!
तोरा कारण राहिले Dipration में
डाल देली ते खेसारीया के Tension में
छोड़ूँगी पछताओगे
मैं हूँ छोरी नमकीन
मैं प्यार से बोलता हूँ
तु बन जाती नागिन
मैं प्यार से बोलता हूँ
तु बन जाती नागिन